प्रायवेट डाक्टरों के खिलाफ भ्रम में ना आएं, घर बैठे सेवा का लाभ उठाएं : आईएमए

हरमुद्दा
रतलाम,12 अप्रैल। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रतलाम ने आमजन से आह्वान किया है कि वे प्रायवेट डाक्टरों के खिलाफ भ्रम में नहीं आएं और कोरोना संकट के इस दौर में घर बैठे उनकी सेवाओं का लाभ उठाए। इसके लिए जिला प्रशासन ने डाक्टर से परामर्श के लिए कोविड-19 हेल्पलाइन बनाई है। आईएमए ने भी अपने सदस्य डाक्टरों की सूची मय फोन नंबरों के जारी की है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रतलाम के अध्यक्ष डाॅ. राजेश शर्मा ने हरमुद्दा बताया कि एक फिजिशियन के रूप में 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे है। उनसे मोबाइल नंबर 9993325555 पर संपर्क कर टेलीफोनिक परामर्श कभी भी लिया जा सकता है। इसके अलावा सभी सदस्य डाक्टरों से उनकी सुविघा अनुसार दिए गए समय पर संपर्क कर टेलीफोनिक परामर्श लिया जा सकता है। आईएमए द्वारा सभी डाक्टरों के मोबाइल नंबर और परामर्श का समय सोश्यल मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया है।

IMG_20200409_191608

लगाएं डॉक्टरों को फोन लें परामर्श

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे के बीच टेलीफोनिक परामर्श के लिए हेल्प लाइन नंबर के साथ मोबाइल नंबर 9301296255, 8815829070, 7067949204 और 8815822491 जारी किए है। बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, दस्त रोग के लक्षण होने पर हेल्प लाइन नंबर 07412-242400 तथा 8989254487 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा इमरजेंसी में हर हॉस्पिटल और नर्सिंग होम चालू हैं।

जनहित में नहीं प्रायवेट ओपीडी

आईएमए अध्यक्ष डाॅ. शर्मा के अनुसार प्रायवेट ओपीडी में हर डॉक्टर के क्लिनिक में लगभग 50 मरीज़ आते है। उन 50 मरीज़ के साथ 100 से 150 परिजन होते है। इन 200 व्यक्तियों में यदि कोई भी कोविड-19 पॉजीटिव केस हो, तो संक्रमण सभी 200 लोगों मे फैल जाएगा। वे 200 लोग अपनेे गाॅव चले जाॅए तो संक्रमण गांव में फैल जाएगा। इसके विपरीत यदि डॉक्टर अथवा उनका स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव हो, तो 10 दिन में 2000 से भी ज्यादा लोगों में सिर्फ हॉस्पिटल/क्लिनिक के कारण संक्रमण होगा। इतने लोगों को संक्रमित करना लाॅक डाउन के उद्देश्य विपरीत है। बहुत सारे मरीज़ छोटी-मोटी बीमारी के कारण भी क्लिनिक में भीड़ लगा देते है। इन बीमारियों से कोई नहीं मरता, लेकिन कोविड-19 से जान जा सकती है। इसलिए कोई प्रायवेट डाॅक्टरों के खिलाफ भ्रम नहीं फैलाए। घर पर रहे, सुरक्षित रहे और आवश्यक होने पर टेलीफोनिक परामर्श का लाभ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *