कोरोना हेल्‍थ बुलेटिन रतलाम सोमवार, 123 की रिपोर्ट का इंतजार

हरमुद्दा
रतलाम, 13 अप्रैल। कोरोना वायरस के संक्रमण बीमारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। जिला रतलाम में कोरोना वायरस की स्थिति पर एक नजर।

🔲 कोरोना वायरस के संक्रमण के 13 अप्रैल तक संदिग्ध केश जाँच की संख्या 165

🔲 13 अप्रैल तक लिए गए सेम्पलों की संख्या 165

🔲 123 मरीजों के सेम्पल की रिपोर्ट आना शेष

🔲 13 अप्रैल तक नेगेटिव आए सेम्पलों की संख्या 41

🔲 13 अप्रैल तक पॉजीटिव आए सेम्पलों की संख्या 01

🔲 13 अप्रैल तक कोरोना के मृत मरीजों की संख्‍या 00

🔲 आइसोलेशन वार्ड की संख्या 02 (50 बेड्स)

🔲 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 07

🔲 आइसोलेशन वार्ड में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 00

🔲 क्वारेंटाईन सेंटर की संख्या 14 (553 बेड्स)

🔲 क्वारेंटाईन में भर्ती मरीजों की संख्या 249

🔲 अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिकों की संख्या 10057

🔲 अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिकों की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 10057

🔲 अन्य जिलों से आए हुए यात्रियों की संख्या 1062

🔲 अन्य जिलों से आए हुए यात्रियों/श्रमिकों की संख्या जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 1062

🔲 जिले में रेपिड रिस्पांस टीम स्वास्थ्य दल की संख्या 23

🔲 जिले में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट 29

🔲 13 अप्रैल 2020 तक टेली मेडिसीन यूनिट द्वारा होम कोरेंटाईन पसेंजर की फालोअप संख्या 282

🔲 जिले में संचालित पब्लिक हेल्थ मोबाइल यूनिट 23

🔲 जिले में वार्ड/ग्राम में कार्यरत सर्विलेंस टीम की संख्या 1239
कुल सर्वे कन्टेन्मेंट एरिया (मोचीपुरा एवं लोहार रोड) जहाँ सर्वे कार्य जारी है 02

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *