पहले दिन गुणवत्ता हीन व महंगी मिली सब्जी, सब्जी के दाम तय किए प्रशासन ने

🔲 शहर में 406 क्विंटल सब्जियों की हुई पूर्ति

हरमुद्दा
रतलाम, 13 अप्रैल। शहर वासियों की सुविधा के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को योजना बनाकर प्रत्येक वार्ड में मैजिक से सब्जी वितरण का कार्य शुरू किया, लेकिन शहरवासियों की शिकायत रही कि गुणवत्ता हीन, कम वजन वाली महंगे भाव में मिली। तत्काल बाद प्रशासन ने निर्णय लेते हुए सब्जियों के दाम तय कर दिए हैं। सोमवार को निर्धारित मूल्य पर पैकेट में 406 क्विंटल विभिन्न सब्जियां शहरवासियों को बेची गई।

जिला प्रशासन की पहल पर सब्जी तथा फल विक्रेताओं से एक समान दर रखने के लिए उनकी सहमती भी ली गई है। कलेक्टर चौहान ने बताया कि दाम निर्धारित किए गए।

IMG_20200413_202225

🔲 सब्जी

दामों के तहत भिंडी 20 रुपए प्रति किलो, ग्राम टमाटर 15 रुपए प्रति किलो, हरी मिर्ची 20 रुपए प्रति किलो, लोकी 15 रुपए प्रति किलो, पत्ता गोभी तथा फूलगोभी 15 रुपए प्रति किलो, फैंसी 25 प्रति किलो रुपए करेला 25 रुपए प्रति किलो, ककड़ी 15 रुपए प्रति किलो, आलू 20 प्रति रुपए किलो, प्याज 15 रुपए प्रति किलो, लहसुन 60 रुपए प्रति किलो, अदरक 60 रुपए प्रति किलो, बैंगन 10 प्रति रुपए किलो, तोरई तथा गिलकी 25 रूपए प्रति किलो।

IMG_20200413_202123

🔲 फल

संतरा 30 प्रति रुपए किलो, तरबूज 15 रुपए प्रति किलो, अंगूर 30 रुपए प्रति किलो, खरबूजा 15 रुपए प्रति किलो, केला 20 रुपए प्रति किलो, पपीता 20 रुपए प्रति किलो तथा आम 60 रुपए प्रति किलोग्राम मूल्य निर्धारित किया गया है।

जरूरत के अनुसार बढ़ाई जाएगी सुविधा

कलेक्टर ने बताया कि शहर में सब्जियों की आपूर्ति की व्यवस्था निरंतर सुलभ रूप से की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर वाहनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

कम दाम के छोटे पैकेट भी

कलेक्टर ने बताया कि अभी पैकेट में सब्जियां उपलब्ध कराई जा रही है जो 100 एवं 50 रुपए के मूल्य पर हैं। अतिशीघ्र कम दाम वाले छोटे पैकेट भी उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। सोमवार को 120 क्विंटल आलू, 120 क्विंटल प्याज, 75 क्विंटल भिंडी, 50 क्विंटल टमाटर, 15 क्विंटल करेले, 7 क्विंटल लहसुन, 5 क्विंटल हरी मिर्च, 5 क्विंटल टिंडे, 4 क्विंटल अदरक, 2 क्विंटल गिलकी, 2 क्विंटल पत्ता गोभी तथा 1 क्विंटल धनिया की मैजिक वाहनों के माध्यम से विभिन्न वार्डों में बिक्री की गई।

निर्देशों का किया गया पालन

IMG-20200413-WA0099

मैजिक वाहनों को कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत सेनीटाइज किया गया और उसमें बैठे ड्राइवर तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा भी सभी सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *