कोरोना वायरस : 135 सैंपल की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार, 24 सैंपल हुए रिजेक्ट
🔲 हेल्थ बुलेटिन रतलाम
हरमुद्दा
रतलाम, 16 अप्रैल। कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 226 सैंपल लिए गए थे जिसमें से 135 की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। खास बात यह है कि 24 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए हैं। अब तक कुल 12 कोरोना संक्रमित है, जिनका उपचार चल रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा। रात 9:32 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के तहत 55 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।आइसोलेशन वार्ड में 25 मरीज का उपचार चल रहा है। वही एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
14 क्वारेंटाइन सेंटर पर 249
रतलाम में 14 क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर 249 मरीज है। साथ ही जिले में रैपिड रिस्पांस टीम स्वास्थ्य दल 23 कार्य रहे थे और मोबाइल मेडिकल यूनिट 29 सक्रिय है। वही टेली मेडिसिन यूनिट द्वारा होम क्वारेंटाइन किए गए 592 लोगों का फॉलोअप किया गया है।
जिले में पांच कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित
जिले में कार्यरत सर्विलेंस टीम 1239 है जिले में पांच कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं। जिसमें मोचीपुरा लोहार रोड जवाहर नगर बोहरा बाखल नांदलेटा है यहां पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा। सर्वे कार्य किया जा रहा है।