वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे प्रसिद्ध किराना व्यवसायी को कोरोना पॉजीटिव बताने की भ्रामक अफवाह फैलाना पड़ा भारी -

प्रसिद्ध किराना व्यवसायी को कोरोना पॉजीटिव बताने की भ्रामक अफवाह फैलाना पड़ा भारी

🔲 पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

हरमुद्दा

रतलाम,17 अप्रैल। सोशल मीडिया पर नगर के प्रसिद्ध किराना व्यवसायी अशोक पिता स्व. रेवाशंकरजी पंडया को कोरोना पॉजीटिव बताने की फेक न्यूज देने वाले पर पुलिस ने देर रात प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपी पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
रतलाम पुलिस के आधिकारिक बयान में बताया गया कि मोबाइल नम्बर 6268767373 के धारक द्वारा वाट्स एप पर अशोक पंडया के कोरोना पॉजीटिव होने संबंधी भ्रामक अफवाह फैलाई गई थी। श्री पंडया के पुत्र हर्ष ने इसकी शिकायत की थी। इस पर जांच पश्चात एसडीएम रतलाम के प्रतिवेदन पर उक्त मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 188 के तहत अपराध क्रमांक 130/20 दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *