इंदौर में आज से एम्बुलेंस के रूप में चलेंगी ओला टैक्सियां

🔲 दोपहर में शुरू होगी प्रक्रिया

🔲 मौके पर कलेक्टर देंगे प्रशिक्षण

हरमुद्दा
इंदौर, 17 अप्रैल। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में लोगों की सुविधाओं के लिए इंदौर में शुक्रवार से ओला टैक्सियों को एम्बुलेंस के रूप में परिवर्तित कर मेडिकल मदद और अस्पताल पहुँचने की सुविधा में महत्वपूर्ण इज़ाफ़ा किया जा रहा है। अनुकरणीय पहल के लिए प्रक्रिया की शुरुआत दोपहर बाद होगी।

कलेक्टर मनीष सिंह ने एक अन्य महत्वपूर्ण और अच्छी ख़बर देते हुए बताया है कि नेहरू स्टेडियम में 17 अप्रैल को पूर्वाह्न 11.30 बजे इन टैक्सियों को एंबुलेंस में परिवर्तित करने की प्रक्रिया की जाएगी।

IMG_20200409_191608

समन्वय करेंगे शुक्ला

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी चंद्रमौलि शुक्ला इस कार्य का समन्वय करेंगे। अब नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में ये एम्बुलेंस उपलब्ध रहेंगी। कलेक्टर स्वयं इस मौक़े पर मौजूद रहेंगे और इन ओला एम्बुलेंस के स्टॉफ को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *