मंदसौर के बोलिया में भी एक कोरोना पॉजीटिव, जिले में कुल 8 मरीज
🔲 रात को ही किया गया बोलियां सील
🔲 अब तक एक बुजुर्ग महिला की मौत
हरमुद्दा
मंदसौर, 17 अप्रैल। जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गुरुवार जिले के ग्राम बोलिया में एक 38 वर्षीय व्यक्ति को भी पॉजीटिव रिपोर्ट मिली। इसके बाद रात में ही बोलिया को पूरा सील कर दिया गया। अब जिले में कुल आठ मरीज हो गए है। जिनमे से एक वृद्धा की मौत हो चुकी है।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने हरमुद्दा को बताया कि बोलिया निवासी 38 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव मिली है। इसके अलावा गुरुवार रात में को 16 जांच निगेटिव आई है। 42 सेंपल भेजे गए है। अब 93 जांच सेंपल की रिपोर्ट आना शेष है।
क्वारेंटाइन सेंटर में 75
उन्होंने बताया कि पॉजीटिव मरीजों की दो-दो रिपोर्ट नेगेटिव आना जरूरी है। यह जांच पांच-पांच दिन के अंतराल में ली जाती है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई उनको लेकर की जाएगी। रेवास देवड़ा रोड पर स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में 75 लोगों को रखा गया है।