दिव्यांग होने के बावजूद कोरोना योद्धा के रूप में कर्तव्य पर डटी है एएनएम शमा परवीन
🔲 बचपन में हुआ पोलियो
🔲 जनसेवा का है जज्बा
हरमुद्दा
शाजापुर, 17 अप्रैल। कोरोना वायरस (कोविड-19) से संभावित संक्रमितों की जांच के लिए दिव्यांग होने के बावजूद भी कर्तव्य पर डटी है एएनएम शमा परवीन। सुश्री परवीन बताती है कि वह पांच साल की थी, तब से वह पोलियो से ग्रस्त है। उसने आमजन की सेवा का लक्ष्य बनाकर स्वास्थ्य विभाग में एएनएम का पद स्वीकार किया है।
यह शुजालपुर सिटी हॉस्पिटल क्षेत्र में पदस्थ है। उसके कार्य क्षेत्र में एक से छह तक आते हैं। हाल ही में शुजालपुर में एक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से उसकी ड्यूटी कंटेंटमेंट क्षेत्र में सभी परिवारों की जांच करने में लगी है। इस कार्य को वह अवसर मानते हुए पूरे मनोयोग से कार्य करने के लिए उत्साहित है।
कर्तव्य के प्रति समर्पित
हालाकि सुश्री परवीन को चलने में दिक्कत है, पर वह इसकी परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित है और कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रही है।