कोरोना वायरस के दौर में अच्छी खबर : ठीक हुए 35 मरीज चले घर की ओर

🔲 चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा का असर

🔲 स्वास्थ्य की उम्दा व्यवस्था के सकारात्मक परिणाम

हरमुद्दा
रतलाम, 17 अप्रैल। इंदौर में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ने की खबर आ रही थी, वही स्वास्थ्य सुविधाओं की उम्दा व्यवस्था के साथ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की अथक सेवा के चलते अच्छी के परिणाम स्वरूप एक साथ 35 लोग स्वस्थ होकर अपने घर की ओर जा रहे हैं।

 

IMG_20200409_191608

संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि इंदौर में कोरोना वायरस के पॉजीटिव मरीजों के उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर उनके घर लौटने का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में जहां चार मरीज एमआरटीबी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं 31 मरीज एक साथ अरविंदो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए।

उम्दा व्यवस्था के सकारात्मक परिणाम

संभागायुक्त त्रिपाठी ने बताया है कि इंदौर में कोरोना मरीज़ों के उपचार की उम्दा व्यवस्थाओं के साथ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की अथक मेहनत की बदौलत सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। अरविंदो हास्पिटल से एक साथ 31 मरीज़ों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया।

यह हुए डिस्चार्ज

17_04_2020-corona_indore4

जो मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, उनमें आरिफ खान, अब्दुल रशीद, धर्मेश, फैजान खान, मो. युनूस, मो. तारिफ खान, देवेन्द्र हीरालाल, जमील अहमद, जीनत सरफराज, मो. मोइनुद्दीन, मो. इलियाज, मुमताज, नफीस खान, निर्मला वालेचा, शबीना बानो, सेजल गुप्ता, तंजीम खान, उज्मा नागोरी, विजय मारोठिया, युवराज जैन, इम्तियाज इब्राहिम, प्रेमलाल, शुभंकर, तबस्सुम बी, तबस्सुम बी अमजद, दुर्गेश नाईक, फैज मोहम्मद, गीता सिंह, हीना सरफराज, मस्त मूसा तथा मो. शाहिद व अन्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *