वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे रतलाम में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 13, मंदसौर कोई मृत्यु नहीं, सूची में विरोधाभास -

रतलाम में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 13, मंदसौर कोई मृत्यु नहीं, सूची में विरोधाभास

🔲 संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के आंकड़े में

🔲 रतलाम हेल्थ बुलेटिन और प्रदेश के हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों में विरोधाभास

हेमंत भट्ट
रतलाम, 18 अप्रैल। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल द्वारा शनिवार को जारी प्रदेश की सूची में रतलाम में कोरोना वायरस पॉजीटिव की संख्या 13 बताई गई है। जबकि रतलाम द्वारा जारी सूची में 12 ही दर्ज है। इसी तरह मंदसौर में कोरोना वायरस पॉजीटिव एक बुजुर्ग की मौत हुई है, जबकि भोपाल वाली सूची में मंदसौर में कोई भी मौत नहीं दर्शाई गई है। प्रदेश स्तर और रतलाम स्तर पर घोषित हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों में विरोधाभास नजर आ रहा है।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल द्वारा घोषित की गई सूची के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजीटिव की संख्या 1401 है। स्थिर मरीजों की संख्या 1205 है। 127 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। गंभीर मरीजों की संख्या 37 है। वहीं 69 मरीजों की कोरोना वायरस से प्रदेश में मौत हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए प्रदेश में 432 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं।

IMG_20200316_224957

गंभीरता नहीं

मुद्दे की बात यह है कि करोना वायरस को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। पूरे देश में लॉक डाउन हैं। लोग घरों में कैद हैं। बावजूद इसके प्रदेश मुख्यालय से आंकड़ों में विरोधाभास नजर आ रहा है। जबकि आंकड़े भोपाल द्वारा ही सभी जिलों को भेजे जाते हैं। आंकड़े दर्ज करने में भी गंभीरता नहीं है। भोपाल की सूची के अनुसार रतलाम में 13 पॉजीटिव है। 13 ही स्थिर है और एक गम्भीर है।

बढ़ने की जानकारी नहीं

IMG_20200412_210947

अब तक आंकड़ों के अनुसार रतलाम में कोरोना वायरस पॉजीटिव की संख्या 12 ही है। नए पॉजीटिव व्यक्ति की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। नहीं नाम बताया है।

🔲 रुचिका चौहान, कलेक्टर, रतलाम

रतलाम की सूची

IMG-20200418-WA0174

 

भोपाल की सूची

IMG_20200418_210711

 

🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲

IMG_20200418_205954

🔲 प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव लोगों की संख्या पर एक नजर

इंदौर 891, भोपाल 213, जबलपुर 16, ग्वालियर 2, शिवपुरी 2, उज्जैन 23, खरगोन 47, मुरैना 13, छिंदवाड़ा 2, बड़वानी 26, बेतूल 2, विदिशा 13, श्योपुर 5, होशंगाबाद 23, खंडवा 32, रायसेन 7, देवास 20, धार 24, सागर 1, शाजापुर 6, मंदसौर 9, रतलाम 13, टीकमगढ़ 1, आगर मालवा 5, अलीराजपुर 5।

🔲 प्रदेश में स्थिर मरीज

इंदौर 773, भोपाल 176, जबलपुर 11, उज्जैन 12, खरगोन 39, मुरैना 6, छिंदवाड़ा 1, बड़वानी 26, बेतूल 2, विदिशा 13, शिवपुर 5, होशंगाबाद 23, खंडवा 32, रायसेन 7, देवास 15, धार 24, सागर 1, शाजापुर 6, मंदसौर 9, रतलाम 13, टीकमगढ़ 1, आगर मालवा 5, अलीराजपुर 5।
🔲 प्रदेश में गंभीर मरीज

इंदौर 35, देवास 1, रतलाम 1।

🔲 प्रदेश में कोरोना से हुई मृत्यु पर एक नजर

इंदौर 47, भोपाल 6, उज्जैन 6 , खरगोन 4, छिंदवाड़ा 1, देवास 5।

🔲 स्वस्थ हुए लोग जो गए घर

इंदौर 71, भोपाल 31, जबलपुर 5, ग्वालियर 2, शिवपुरी 2, उज्जैन 5, खरगोन 4, मुरैना 7

🔲 प्रदेश के कंटेंटमेंट क्षेत्र की संख्या

इंदौर 167, भोपाल 131, जबलपुर 6, ग्वालियर 6, शिवपुरी 2, उज्जैन 14, खरगोन 11, मुरैना 1, छिंदवाड़ा 6, बड़वानी 8, बेतूल 1, विदिशा 8, श्योपुर1, होशंगाबाद 6, खंडवा 14, रायसेन 2, देवास 18, धार 6, सागर 1, शाजापुर 5, मंदसौर 9, रतलाम 5, टीकमगढ़ 1 आगर मालवा 1, अलीराजपुर 2।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *