आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया स्क्रीनिंग
🔲 शहर के अनेक क्षेत्रों में पहुंचे आयुष चिकित्सकों के दल
हरमुद्दा
रतलाम, 22 अप्रैल। कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और अन्य सभी विभागों के साथ ही आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी जमीनी स्तर पर मोर्चा संभाले हुए हैं। आयुष दल द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर स्क्रीनिंग की गई।
यह जानकारी देते हुए अनिल मेहता प्रभारी शासकीय आयुष औषधालय हतनारा ने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्णय लिया गया। यह परीक्षण अलग अलग टीम द्वारा नियत स्थानों पर किया गया।
इन्होंने किया स्वास्थ्य परीक्षण
शासकीय जिला आयुष चिकित्सालय त्रिपोलिया गेट पर डॉ. बलराज चौहान व डॉ. इंतेखाब मंसूरी, अम्बेडकर मांगलिक भवन पर डॉ. आशीष राठौर, हाकिम वाड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. प्रभात रंजन व डॉ. रचना पटेल तथा टी आई टी रोड स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. संध्या बेलसरे व डॉ. आफरीन खान, ज्योति पाटिल, कैलाश कुमार यादव, अशोक शर्मा द्वारा सम्बंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण व स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही उन्हे कोरोना वाइरस संबंधी जानकारी भी दी गई।