मध्यप्रदेश में वहां मौसम इतना ठंडा है कि पंखे और कूलर तक नहीं चलाए लोगों ने अब तक

🔲 30 मिनट तक हुई जबरदस्त ओलावृष्टि

🔲 बिजली गिरने से हो गई मौत

हरमुद्दा
डिंडौरी, 27 अप्रैल। जिले के करंजिया ब्लॉक में ग्रीष्म ऋतु में भी तेज बारिश,आंधी तूफान के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि हो रही है। अभी तक सूर्य की तेज तपन महसूस नही हुई है। करंजिया क्षेत्र में लोगों ने घरों में अभी भी पंखे और कूलर चालू भी नहीं किए हैं। बड़े-बड़े ओले गिरने से काफी क्षति हुई है। मौसम का मिजाज पिछले एक सप्ताह से बिगड़ा हुआ है।

ब्लॉक मुख्यालय करंजिया सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में लगातार दूसरे दिन भी तेज आंधी तूफान के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। हर दिन दोपहर बाद अचानक ही तेज आंधी और बारिश हो रही है। पिछले दो दिनों से दोपहर 2 बजे के बाद मौसम अचानक करवट ले कर जमकर तेज बारिश और लगभग आधे घंटे तक ओलावृष्टि हो रही है।

IMG_20200427_190432

खलिहान में पड़ी है फसलें

ओलावृष्टि से सभी लोग परेशान है। किसानों का कहना है अभी खेती का काम अधूरा पड़ा है। फसलों की कटाई तो हो चुकी है किंतु अभी फसल खलिहान में ही गहाई के लिए रखी है।

IMG_20200427_190253

एक की हो गई मौत

करंजिया व आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी जम कर तेज गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने से समीपस्थ ग्राम मेढाखार में इस दौरान एक व्यक्ति की गाज गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम मेढाखार निवासी नेम सिंह पिता पुशवा गोंड उम्र 35 वर्ष अपने खेत मे कृषि कार्य कर रहा था। अचानक ही खेत में बिजली गिरने से नेम सिंह चपेट में आ गया और उसकी खेत में ही मौत हो गई।

IMG_20200427_190309 IMG_20200427_190327 IMG_20200427_190354

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *