75 वर्षीय महिला कोरोना वायरस पॉजीटिव निकली, जावरा फाटक को कंटेंटमेंट क्षेत्र बनाने की कार्रवाई शुरू
🔲 जिले में कोरोनावायरस की संख्या अब 14 हुई
हरमुद्दा
रतलाम, 29 अप्रैल। रतलाम शहर की जावरा फाटक निवासी महिला के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। क्षेत्र को कंटेनमेंट बनाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
परिजनों के कांटेक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है। अब रतलाम शहर में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार जावरा फाटक निवासी 75 वर्षीय महिला के सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। महिला पूर्व से ही मेडीकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में हैं। उनका स्वस्थ स्थिर है। प्रोटोकॉल अनुसार उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। महिला की और परिवार की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।