कोरोना योद्धाओं की व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए लायंस क्लब ने मेडिकल कॉलेज को भेंट की पीपीई किट
🔲 पीपीई किट की अगली खेप 1-2 दिन में
हरमुद्दा
रतलाम, 29 अप्रैल। लायंस क्लब रतलाम एवं लायंस क्लब रतलाम समर्पण के सदस्यों द्वारा स्थानीय रतलाम मेडिकल कालेज पीपीई किट की पहली खेप भेंट की। डीन डॉ. संजय दीक्षित द्वारा लायन सदस्यो का आभार मानते हुए इसे महत्वपूर्ण दान बताया।
जनसंपर्क प्रमुख शाकिर हुसैन मंसूरी ने बताया कि कोविद हॉस्पिटल के कोरोना योद्धाओ के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा पीपीई किट की पहली खेप रतलाम चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. संजय दीक्षित एवं डॉ. जितेन्द्र गुप्ता को सौंपी। डॉ. दीक्षित द्वारा लायन सदस्यो का आभार मानते हुए इसे महत्वपूर्ण दान बताया।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर लायंस क्लब रतलाम के अध्यक्ष लायन गोपाल जोशी, लायंस क्लब रतलाम समर्पण की अध्यक्ष लायन प्रेमलता दवे, सचिव लायन अर्चना अग्रवाल, वरिष्ठ लायन सदस्य लायन डॉ. सुलोचना शर्मा, लायंस क्लब रतलाम के लायन विक्रम सिसोदिया उपस्थित रहे।
दूसरी खेप एक-दो दिन में करेंगे भेंट
प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन नीरज सुरोलिया ने बताया पीपीई किट की अगली खेप 1-2 दिन में फिर पहुँचा दी जाएगी, ये किट दोनों क्लब के सदस्यों के आर्थिक सहयोग से भेंट की गई है।