वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे विधायक चेतन्य काश्यप बनकर फेक काल करने वाले पर प्रकरण दर्ज -

विधायक चेतन्य काश्यप बनकर फेक काल करने वाले पर प्रकरण दर्ज

हरमुद्दा

रतलाम 30 अप्रैल। केश ट्रांसफर के लिए विधायक चेतन्य काश्यप बनकर फोन करने वाले अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ दीनदयाल नगर पुलिस ने धारा 419,420 व 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की तलाश की जा रही है।
दीनदयाल नगर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि दीनदयाल नगर रतलाम निवासी अभिजीत शर्मा पिता रमेशचन्द्र शर्मा की रिपोर्ट पर मोबाइल नम्बर 9987844400 के धारक के खिलाफ प्रकरण कायम किया है। अभिजीत ने पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को विधायक चेतन्य काश्यप के नाम से फेक कॉल किए जाने की सूचना दी थी। उसके मुताबिक वह रतलाम में फिनो पेमेंट बैंक का डिस्ट्रीब्यूटर है।

कहा था राशि ट्रांसफर करने को 

उसके मोबाइल नंबर 997755 5065 पर बुधवार सुबह 11.12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने नम्बर 9987844400 से कॉल कर राशि ट्रांसफर करने को कहा। उस वक्त अभिजीत का गुगल सर्च पर दिखने वाला उक्त नंबर घर पर था,इसलिए परिजन ने अटेंड किया। परिजनों को कॉल करने वाले ने अपना नाम विधायक चेतन्य काश्यप बताया, तो उन्होंने तत्काल अभिजीत को सूचित किया। अभिजीत ने बाद में  अपने जिओ नंबर 7000 812165 से परिजन द्वारा दिए गए नम्बर पर सुबह 11.19 बजे कॉल किया और अपने मामाजी अरुण त्रिपाठी को भी कांफ्रेंस पर जोडा। उसने बताया कि अज्ञात फोन लगाने वाले व्यक्ति ने उसे कहा कि 25,640 रूपए ट्रांसफर करने को कहा, जब उससे पूछा आप कौन बोल रहे हैं, तो उसने अपना नाम चेतन्य काश्यप विधायक बताया।

उनका सेक्रेटरी बोल रहा हूं

अज्ञात फोन करने वाले से अभिजीत के मामा ने पूछा कि आप चेतन्य काश्यप बोल रहे हैं, तो वह बोला कि मैं उनका सेक्रेटरी हूं। बाद में सेक्रेटरी के बारे में पूछताछ करने पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन काट दिया। अभिजीत ने इस फेक काल की सूचना विधायक श्री काश्यप को देकर उसकी सत्यता का पता लगाया और उनके और किसी सेक्रेटरी द्वारा काल नहीं करने की पुष्टि होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *