मंदसौर में कोरोना कहर, एक परिवार के 10 रिश्तेदार हुए संक्रमित, पहली पॉजीटिव युवती हुई स्वस्थ
🔲 ऑरेंज से रेड जोन में पहुंचा मंदसौर
🔲 पहली पॉजीटिव युवती हुई स्वस्थ
हरमुद्दा
मंदसौर, 30 अप्रैल। मंदसौर में कोरोना का कहर आ गया है। एक परिवार के रिश्तेदार 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में मंदसौर वासियों के लिए विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। जहां अब लॉक डाउन में छूट मिलने की उम्मीद थी, उस पर पानी फिर गया है। अब तक जो ऑरेंज जोन में था, मंदसौर रेड जोन में आ गया है। पहली पॉजीटिव युवती स्वस्थ हो गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सैंपल रिपोर्ट में 10 नए मरीज कोरोना पॉजीटिव आए हैं। सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सभी गुदरी स्थित कसाईवाडा निवासी 75 वर्षीय मृतक वृद्ध के रिश्तेदार बताए जा रहे है। इन संख्याओं के आधार पर जिला अब रेड जोन में चला गया है। वही अच्छी खबर यह है कि जिले में पहली कोरोना वायरस पॉजीटिव 24 वर्षीय युवती स्वस्थ हो गई है।