अच्छी बात : रतलाम के खाते में अब केवल तीन कोरोना पॉजीटिव, 445 में से 331 नेगेटिव, 46 की रिपोर्ट का इंतजार
हरमुद्दा
रतलाम, 30 अप्रैल। रतलाम में कोरोना वायरस का खाता खोलने वाले व्यक्ति के साथ ही इस सप्ताह दो कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति का उपचार चल रहा है। 445 सैंपल में से 331 रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। 46 रिपोर्ट का भी इंतजार है।
जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार की शाम को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले के 14 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का सफलतापूर्वक उपचार चल रहा था, उसमें बुधवार से गुरुवार तक 11 स्वस्थ हुए व्यक्तियों को घर भेजा जा चुका है। अब केवल 3 का उपचार उज्जैन एवं रतलाम में किया जा रहा है।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब तक 445 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 331 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 14 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके साथ ही 54 रिपोर्ट रिजेक्ट हुई है। आइसोलेशन वार्ड में दो व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है। 14 क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 62 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।