🔲 नए साधकों के लिए ध्यान कार्यक्रम

🔲 सार्वजनिक ऑनलाइन ध्यान ध्यान सत्र 3 मई को

🔲 अंतरराष्ट्रीय सहस्रार पूजा के साथ समारोह का समापन 5 मई को

हरमुद्दा
रतलाम, 2 मई। देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अंतरराष्ट्रीय सहजयोग स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह पुणे स्थित प्रतिष्ठान में 1 मई से 5 मई 2020 तक परम पूज्य माताजी श्री निर्मला देवी नेशनल ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब, फेसबुक लाइव, मिक्सलर ऑडियो लाइव आदि के माध्यम से उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है ।

IMG-20200502-WA0119

स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 5:30 से रात्रि 9:00 बजे के मध्य ऑनलाइन सुबह-शाम ध्यान सत्रों, शास्त्रीय संगीत व भजनों, नए साधकों के लिए ध्यान कार्यक्रमों व ध्यान- साधना में गहनता के लिए कार्यशालाओं में देश और दुनिया के लाखों साधक ऑनलाइन शामिल होकर धर्म सत्संग का लाभ ले रहे हैं। 5 मई 2020 को ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सहस्रार पूजा के साथ समारोह का समापन होगा।

IMG_20200409_191608

यूट्यूब चैनल को 12.70 लाख लोगों द्वारा 6.75 लाख घंटों तक देखा

मध्य प्रदेश सहज योग समन्वयक महेंद्र व्यास ने बताया कि लॉकडाउन डाउन के दौरान पिछले 42 दिनों में यूट्यूब चैनल “प्रतिष्ठान पुणे” के माध्यम से 50 देशों के 2.70 लाख से अधिक लोगों ने ऑनलाइन सत्रों में सामूहिक ध्यान किया है। “प्रतिष्ठान पुणे” यूट्यूब चैनल को 12.70 लाख लोगों द्वारा 6.75 लाख घंटों तक 2.70 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। यूट्यूब पर मेडिटेशन सत्रों को 12.70 लाख से अधिक इंप्रेशन प्राप्त हुए हैं, जिसमें प्रत्येक दर्शक ने औसतन 8.6 4 सत्र में औसतन 23 मिनीट अवलोकन किया है,वहीं फेसबुक पेज “इंडिया सहज योग” पर 61000 लोगों ने 16000 घंटों से अधिक समय तक ध्यान के वीडियो देखे हैं , सहजयोग टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 180030700800 पर भी 25000 हजार से अधिक कॉल इस अवधि में आए हैं ,यह इंगित करता है, कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने भय चिंता व निराशा से उबरने के लिए सहज योग ध्यान पद्धति को बड़ी संख्या में अपनाया है। रतलाम के भी लगभग 500 साधक प्रतिदिन सुबह-शाम आनलाइन ध्यान-साधना कर रहे हैं।

साधना से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक शक्ति

देशवासी ध्यान साधना के माध्यम से अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाकर कोविड-19 के संक्रमण से लड़ सकें इस उद्देश्य से स्वर्ण जयंती समारोह के अन्तर्गत रविवार, 3 मई 2020 को प्रातः 10:30 से 12:00 बजे तक नए साधकों के लिए ध्यान एवं आत्मसाक्षात्कार का सार्वजनिक ऑनलाइन कार्यक्रम रखा गया है, समस्त देशवासी इस ध्यान सत्र में यूट्यूब, फेसबुक लाइव, मिक्सलर ऑडियो लाइव आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से शामिल होकर लाभ ले सकते हैं।

ऑनलाइन ध्यान सत्र में शामिल होने का आह्वान

रतलाम सहजयोग समन्वयक संजय दातार, प्रदीप रस्सै, वासुदेव शुक्ला, प्रकाश मूंदड़ा, वसंत कुलकर्णी, भगवतीलाल नेगड़दा, चंन्दकांत विभूते, हेम सिंह पंवार, आरके त्रिपाठी, शंकर लाल बर्मन, प्रभात सुराणा, संतोष वर्मा, राजेंद्र पवार, संजय सिंह धराड़, राजेश पालीवाल, लोकेश राठोर नौगांवा कला, जयदेव गोस्वामी, ओमप्रकाश तिवारी, मंगल सिंह सिसौदिया,राजकुमार पंवार, राजेश जायसवाल, श्रीमती ज्योति गुप्ता, राज भाटिया, कुसुम त्रिवेदी, क्षमा व्यास, इंदिरा वर्मा और स्नेहा दातार आदि ने रतलाम की जनता से अपील की है कि 3 मई को प्रातः 10:30 बजे सहज योग के सार्वजनिक ऑनलाइन ध्यान सत्र में शामिल होकर अवश्य लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *