तीन पुरुष व एक महिला की रिपोर्ट आई पॉजीटिव, 33 रिपोर्ट नेगेटिव
🔲 पॉजीटिव का आंकड़ा हुआ 20
🔲 सभी प्रभावित जावरा फाटक क्षेत्र के
🔲 नया कंटेनमेंट एरिया नहीं
हरमुद्दा
रतलाम, 6 मई। बुधवार सुबह प्राप्त हुई 38 रिपोर्ट में से 4 रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं 33 रिपोर्ट नेगेटिव है। इस तरह जिले में कोरोना वायरस प्रभावितों की संख्या 20 हो गई है। मेडिकल कॉलेज में 7 लोगों का उपचार किया जा रहा है, जिनकी हालत स्थिर है। सभी प्रभावित जावरा फाटक कंटेनमेंट क्षेत्र के हैं। इसलिए नया कंटेनमेंट एरिया नहीं बनाया जाएगा।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान के अनुसार बुधवार सुबह 38 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 4 रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इन चार में से तीन पुरुष तथा 1 महिला शामिल है। महिला, 26 वर्ष तथा पुरुष 24 वर्ष, 37 वर्ष व 54 वर्ष के हैं। साथ ही 33 रिपोर्ट नेगेटिव मिली है, वहीं एक सैंपल रिजेक्ट हुआ है। इस तरह अब रतलाम में पॉजीटिव लोगों का आंकड़ा 20 पहुंच गया है। इनमें से 7 मेडिकल कॉलेज में उपचार करवा रहे हैं। वही 13 लोगों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है।