कोरोना वारियर आशा कार्यकर्ता के साथ की अभद्रता व मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज
🔲 स्वास्थ्य सर्वे के दौरान जानकारी देने से किया मना
हरमुद्दा
उज्जैन, 13 मई। स्वास्थ्य सर्वे के दौरान जानकारी देने से मना कर दिया और कोरोना वारियर आशा कार्यकर्ता के साथ अभद्रता कर मारपीट की गई। इस पर शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर रोड पर मतानाखुर्द निवासी आशा कार्यकर्ता को गांव के ही दो व्यक्तियों ने सर्वे के दौरान जानकारी देने से मना कर दिया और उसके साथ मारपीट की। नानाखेड़ा पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि कविता पति भगवानसिंह सोलंकी निवासी मतानाखुर्द आशा कार्यकर्ता है। वह गांव में ही सर्वे कर रही थी। गांव के ही श्यामलाल पिता कालूराम मालवीय व सत्यनारायण पिता बापूजी मालवीय ने जानकारी देने से इन्कार कर दिया और उसके साथ अभद्रता कर मारपीट की। मामले में पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है।