वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सातवें दिन भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई : 19 जिलों के दो हजार से ज्यादा श्रमिक एवं उनके परिजन को दी घरों के लिए विदाई -

सातवें दिन भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई : 19 जिलों के दो हजार से ज्यादा श्रमिक एवं उनके परिजन को दी घरों के लिए विदाई

🔲 2177 श्रमिक एवं उनके परिजन आए ट्रेन से

🔲 50 वाहनों से गए घरों की ओर

हरमुद्दा
रतलाम, 14 मई। गुरुवार को मध्य प्रदेश के 18 जिलों के अलावा राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दो हजार से अधिक श्रमिक रतलाम रेलवे स्टेशन पर आए। श्रमिक परिवारों के लिए 50 वाहनों की व्यवस्था थी 49 बसों तथा एक फोर व्हीलर में श्रमिक अपने घरों की ओर रवाना हुए।

IMG-20200514-WA0122
रतलाम रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी तथा अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों को अंजाम देते रहे। बसों में भोजन, पेयजल, बिस्किट रखवाए गए। सामान सेनीटाइज किया गया श्रमिकों के सामान बसों में रखने के लिए ठेला गाड़ी और हम्मालों की व्यवस्था थी।

IMG_20200505_180025

सातवें दिन भी मुस्तैदी बरकरार

रतलाम रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। 14 मई को भी 19 जिलों के 2177 श्रमिक एवं उनके परिजन रेलवे स्टेशन उतरकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम जिला प्रशासन कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन में लगातार सातवें दिन सुबह 6:00 बजे से श्रमिकों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं में मुस्तैदी से तैनात रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *