वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे आठवें दिन श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 22 जिलों के 2129 श्रमिक रतलाम आकर रवाना हुए अपने गृह जिलों की ओर -

🔲 अब तक 12374 श्रमिक पहुंचे अपने-अपने जिलों में

हरमुद्दा
रतलाम, 15 मई। गुजरात में लॉक डाउन में फंसे मध्य प्रदेश के श्रमिकों को अपने घर लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत शुक्रवार को भी विशेष मजदूर ट्रेन रतलाम रेलवे एंट्री प्वाइंट पर आई ट्रेन से प्रदेश के 22 जिलों के 2129 श्रमिक रतलाम आकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए। शुक्रवार को बड़वानी जिले के सर्वाधिक 1128 श्रमिक रतलाम आकर अपने गृह जिले की ओर रवाना हो गए।

इसके अलावा झाबुआ, धार, खरगोन, अलीराजपुर, रीवा, खंडवा, इंदौर, मंदसौर, नीमच, देवास, भिंड, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, शहडोल, बालाघाट, अनूपपुर, सतना, दमोह, सीहोर, छतरपुर के श्रमिक भी रतलाम आकर बसों द्वारा अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए।

IMG_20200515_124814

कलेक्टर ने करवाए समुचित प्रबंध

रतलाम रेलवे स्टेशन पर विगत आठ मई से विशेष ट्रेनों द्वारा गुजरात से श्रमिकों के आने का सिलसिला सतत जारी है। शुक्रवार को भी कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा उपस्थित रहकर श्रमिकों तथा उनके परिजनों के लिए रेलवे स्टेशन पर समस्त प्रबंध कराए गए। बसों में भोजन, पानी, बिस्किट रखवाया गया।

मेडिकल चेकअप के बाद 47 बसों में गए श्रमिक

IMG_20200515_124747

उनका सामान सैनिटाइज करवाया गया। स्टेशन पर मेडिकल चेकअप किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया 47 बसों से श्रमिक अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा भी मौजूद रहकर कानून व्यवस्था तथा अन्य जरूरी बिंदुओं पर कार्य किया गया। सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े निगमायुक्त एसके सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार सहित पुलिस, राजस्व, शिक्षा, नगर निगम, मंडी, के अधिकारी कर्मचारी सुबह 6 बजे से रेलवे स्टेशन मै अपनी ड्यूटी पर तैनात थे।

8 दिन में 12374 श्रमिक पहुंचे अपने अपने गांव

उल्लेखनीय है कि अब तक रतलाम में मध्य प्रदेश के 45 जिलों के 12374 श्रमिक रेलवे स्टेशन एंट्री प्वाइंट पर आ चुके हैं। जहां से उन्हें अपने-अपने गृह जिले की ओर रवाना हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *