देशव्यापी लॉक डाउन का चौथा चरण : 12 राज्यों के 30 से अधिक क्षेत्र होंगे अधिकतम प्रतिबंधित

🔲 चयनित राज्यों की होगी बैठक

हरमुद्दा
रविवार, 17 मई। कोरोना वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के चौथे चरण में 12 राज्यों में 30 से अधिक नगरपालिका क्षेत्रों की पहचान की गई है, जहां अधिकतम प्रतिबंध लगाए जाने की आशंका है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योजना पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पंजाब और ओडिशा के चयनित 30 क्षेत्रों के जिला चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक होगी।

यह शहर हो सकते हैं अधिकतम प्रभावित

चयनित नगरपालिका क्षेत्रों में बृहन्मुंबई या ग्रेटर मुंबई, ग्रेटर चेन्नई, अहमदाबाद, ठाणे, दिल्ली, इंदौर, पुणे, कोलकाता, जयपुर, नासिक, जोधपुर, आगरा, तिरुवल्लूर, औरंगाबाद, कुड्डलोर, ग्रेटर हैदराबाद, सूरत, चेंगलपट्टू, अरियालुर, हावड़ा , कुर्नूल, भोपाल, अमृतसर, विल्लुपुरम, वडोदरा, उदयपुर, पालघर, बेरहामपुर, सोलापुर और मेरठ शामिल हैं। लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए दिशा-निर्देश आज शाम तक को जारी किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *