टिड्डी दल दिखे तो वीडियो बनाकर भेजें तुरंत
🔲 जिला स्तरीय कंट्रोल रुम गठित
हरमुद्दा
रतलाम 18 मई। राजस्थान की ओर से जिले में टिड्डी दल के आने की आशंका एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यदि जिले में टिड्डी दल दिखाई देता है तो उसका वीडियो बनाकर तथा सूचना तत्काल दें।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने 24 घंटे कार्य करने वाला जिला स्तरीय कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रुम का नम्बर 07412-267211 है। इस पर 4 शिफ्टों में कर्मचारी तैनात किए गए हैं। कलेक्टर ने अपील की है कि यदि जिले में टिड्डी दल दिखाई देता है तो उसका वीडियो बनाकर तथा सूचना तत्काल अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारी या निकटवर्ती थाने अथवा कंट्रोल रुम पर पहुंचाएं।
बचाव की की जाएगी मॉकड्रिल
कलेक्टर द्वारा टिड्डी दल से बचाव के सम्बन्ध में उपसंचालक कृषि को टास्क फोर्स तथा सर्वेक्षण दलों के गठन के लिए निर्देशित किया गया है। बचाव की मॉकड्रिल भी की जाएगी।