यूपीएससी : सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख 5 जून को घोषित होने की संभावना
🔲 तय कार्यक्रम अनुसार 31 मई को होना थी परीक्षा
हरमुद्दा
नईदिल्ली, 20 मई। संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख 20 मई को घोषित होना थी लेकिन अब 5 जून को घोषणा करने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 31 मई को प्रीलिम्स एग्जाम होना थी।
देशभर में लॉक डाउन के चलते विश्वविद्यालय परीक्षाएं आगे बढ़ा दी गई है, वहीं कई राज्यों ने प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में जनरल प्रमोशन दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने 10 वीं 12 वीं को छोड़कर 9 वीं एवं 11 वीं में विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देकर अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया है।
प्रतियोगियों को है इंतजार
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को उम्मीद थी कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 20 मई को शाम 4 बजे परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी लेकिन बाद में यह समय शाम 5 बजे का कर दिया। बुधवार को शाम 5 बजे संघ लोक सेवा आयोग के साइट पर जानकारी मिली है कि अभी परीक्षा की तारीख घोषित नहीं कर सकते हैं। इसके लिए अभी और समय चाहिए। लगता है चौथे चरण के लॉक डाउन के चलते अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। 31 मई के बाद देश में क्या स्थिति बनती है, इसके पश्चात ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। इसलिए संभवतया 5 जून को प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।