अम्फान तूफान के बाद अभी भी शांति नहीं, अब बारिश का सितम सहेंगे कई राज्य
🔲 शुक्रवार को 5 राज्यों में भारी बारिश की स्थिति
🔲 बंगाल और उड़ीसा में मचाया है कोहराम
हरमुद्दा
शुक्रवार, 22 मई। अम्फान तूफान के बाद भी अभी शांति नहीं है। बंगाल और उड़ीसा राज्य जहां तूफान की चपेट में आए हैं। अब पांच राज्य को बारिश का सितम झेलने को तैयार रहना होगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कई जिलों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि चक्रवाती तूफान अम्फान ने बंगाल व ओडिशा में भयानक कोहराम मचाया और बड़े पैमाने पर जान व माल का नुकसान हुआ है। अब राहत कार्य चल रहा है। बंगाल की खाड़ी में उठा समुद्री तूफान अम्फान भीषण तबाही मचाने के बाद अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन जाते हुए तूफान का भी मौसम पर असर है। तूफान जाने को है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।
मौसम के जानकारों ने चेताया है कि 22 मई को देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। 5 राज्य ऐसे हैं, जहां भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। तूफान अम्फान का असर पूर्वोत्तर राज्यों पर दिखेगा। भले ही यह कमजोर हो गया है लेकिन अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भारी बारिश करेगा।
दक्षिणी केरल में बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। तटीय कर्नाटक और शेष पूर्वोत्तर भारत में भी कुछ स्थानों पर तेज़ बौछारें गिर सकती हैं।
🔲 केरल में शुक्रवार रात तक तेज हवा के साथ बारिश और गरज के साथ अलाप्पुझा, इडुक्की, कोल्लम, कोट्टायम, कोझिकोड, मलाप्पुरम, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर आदि जिलों में बारिश हो सकती है।
🔲 ओडिशा के अनुगुल, बालेश्वर, बौध, भद्रक, कुट्टाक, देबागढ़, धेनुलाल, जजापुर, केंद्रपाड़ा, केंदुझार, खोरधा, मयूरभंज, नयागढ़, नयगढ़, नगीनगर में बारिश, गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
🔲 बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के दरभंगा, दार्जिलिंग, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जलपाईगुड़ी, जामताड़ा, जमुई, कालिम्पोंग जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
🔲 बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार, अररिया, बांका, बांकुड़ा, भागलपुर, बीरभूम, बोकारो, कूच बिहार, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में आज देर रात तक तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ रुक-रुक कर बारिश होने की आशंका है।