चुनौतियों और कार्यभार को समझे सभी : कॉमरेड जोशी

🔲 सीटू का 50 वां स्थापना दिवस मनाया समारोह पूर्वक

हरमुद्दा

रतलाम, 30 मई। सीटू के 50 स्थापना दिवस के अवसर पर कामरेड नरेंद्र जोशी ने कहा कि वर्तमान चुनौतियां और हमारे कार्यभार सभी को समझना होगा। अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना होगा। सीटू के 50 वर्ष के इतिहास पर प्रकाश भी डालते हुए विभिन्न संघर्षो के बारे में जानकारी दी।

जानकारी देते हुए सीटू के जिलाध्यक्ष कॉमरेड अश्विनी शर्मा ने बताया कि शनिवार को शास्त्री नगर स्थित एमआर कार्यालय पर सीटू का 50 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सीटू का झंडा फहराया गया। मुख्य अतिथि कॉमरेड नरेंद्र जोशी, कॉमरेड कीर्ति शर्मा, कॉमरेड एमएल नगावत थे।

स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

IMG_20200530_182747

इसके पश्चात संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता कॉमरेड हरीश यादव (बैंक एंप्लाइज यूनियन )और कॉमरेड आईएल पुरोहित (केंद्रीय पोस्टल यूनियन ) को स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत शाखा सचिव हरीश सोनी, निखिल मिश्रा, अविनाश पोरवाल आदि ने किया।

लिया संकल्प सभी ने

सभी साथियों ने एकजुटता बनाए रखते हुए अपने संगठन को और आगे ले जाने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन पुलकित जोशी ने किया। आभार अभिषेक जैन ने माना।

यह थे मौजूद

विभिन्न श्रम संगठनों के पदाधिकारी जिसमे आंगनवाड़ी, आशा उषा, निर्माण मजदूर, जनवादी लेखक संघ, पेंशनर, बैंक, बीमा, आयकर, पोस्टल आदि संगठनों से विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉमरेड रमेश शर्मा, रंजीत सिंह, वैभव व्यास, संजय व्यास, मनोज असाटी, राशिद खान, स्नेहिल मोघे, दीपक गुप्ता, विपिन कसेरा, रविंद्र शर्मा, राहुल जाधव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *