वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे देशव्यापी अनलॉक वाला लॉक डाउन 1 जून से, बंदिशों पर से हटेगी रोक -

देशव्यापी अनलॉक वाला लॉक डाउन 1 जून से, बंदिशों पर से हटेगी रोक

🔲 कई सेवाओं में मिलेगी सशर्त अनुमति

🔲 कंटेनमेंट क्षेत्र में रहेगी 30 जून तक सख्ती

🔲 30 जून तक अनलॉक वाला लॉक डाउन

🔲 रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा जारी

हरमुद्दा
शनिवार, 30 मई। देशव्‍यापी लॉकडाउन की अवधि को देश में बढ़ा दिया गया है। लेकिन इसे लॉकडाउन ना कहते हुए अनलॉक कहा गया है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि इस अवधि में सभी चीजें बंद नहीं रहने वाली हैं।

अनलॉक के दौरान कई सेवाओं को सशर्त अनुमति दी गई है। कोरोना संक्रमण के कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन सख्‍ती से रहेगा।IMG_20200522_122058

एक नजर में अनलॉक वाला लॉक डाउन

🔲 सार्वजनिक स्‍थानों पर मॉस्‍क पहनना अनिवार्य होगा।

🔲 दो गज की दूरी अब भी बनाए रखना होगी।

🔲 शादियों में अधिकतम 50 मेहमान हो सकेंगे शामिल

🔲 अंतिम संस्‍कार में अधिकतम 20 लोग हो सकेंगे शामिल

🔲 सार्वजनिक स्‍थानों पर गुटखा व पान थूकना दंडनीय अपराध होगा।

🔲 देश में 30 जून तक रात्रिकालीन कर्फ्यू कायम रहेगा।

🔲 स्‍कूल व कॉलेज खोलने को लेकर राज्‍य ही फैसला लेंगे।

🔲 कंटेनमेंट जोन में सारी पाबंदिया लागू रहेंगी।

🔲 8 जून से धार्मिक स्‍थल, होटल, रेस्‍टोरेंट खोले जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *