भोपाल से भेजे गए कोरोना योद्वाओं को प्रदान किए प्रशंसा पत्र
🔲 स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा हस्ताक्षरित हैं प्रशस्ति पत्र
हरमुद्दा
रतलाम, 1 जून। रतलाम जिले में कोविड 19 के लिए जिले के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा समर्पण भाव से कार्य किया जा रहा है। सोमवार को चिकित्सकोंं एवं स्वास्थ्य राज्य स्तर से आए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग फैज अहमद किदवई द्वारा रतलाम जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों को प्रदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र राज्य स्तर से प्रदान किए गए।
इन्हें मिले भोपाल से आए प्रशस्ति पत्र
राज्य कार्यालय के ओआईसी स्वास्थ्य विभाग रतलाम डॉ. विशाल जायसवाल, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे , सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर की उपस्थिति में सीएमएचओ कार्यालय रतलाम पर प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। जिले में डॉ. प्रमोद प्रजापति पूर्व नोडल अधिकारी कोरोना, आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर, मेडिकल कालेज के डॉ. देवेन्द्र नरगावे, आयुष चिकित्सक डॉ. बलराज चौहान, एनएचएम के एम एंड ई अधिकारी राकेश सिंह, स्टाफ नर्स उज्जवला धुलिया, लोकेश वैष्णव को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए हैं।
कर्तव्य परायणता के लिए दी शुभकामनाएं
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य किदवई ने विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की कतर्व्यपरायणता के लिए शुभकामनाएँ दी है। सीएमएचओ डॉ. ननावरे ने बताया कि आगामी समय में भी बेहतर कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे।