दोस्ती की श्रृंखला : एक और पॉजीटिव हुआ युवक
🔲 संक्रमित की संख्या हुई 46
🔲 मेडिकल कॉलेज में 12 का उपचार
🔲 शक्तिनगर से शुरू दोस्ती का सिलसिला
हरमुद्दा
रतलाम, 5 जून। शक्तिनगर से शुरुआत दोस्ती का सिलसिला शुक्रवार की रात को गोकुलधाम में भी नजर आया। 29 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। गोकुलधाम क्षेत्रों को कंटेनमेंट बनाया जाएगा। कुल संक्रमितों की संख्या 46 हो गई है। 12 मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज का आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शक्तिनगर में युवक के संक्रमित होने के पश्चात काटजू नगर, राजस्व कॉलोनी तथा धान मंडी क्षेत्र में तीन दोस्त संक्रमित हुए थे। गोकुलधाम निवासी 29 वर्षीय युवक काटजू नगर निवासी युवक का दोस्त है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज रतलाम की लैब से रतलाम के गोकुलधाम निवासी 29 वर्षीय पुरुष पॉजीटिव होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
कांटेक्ट ट्रेसिंग में 31 मई को ही कर दिया था क्वॉरेंटाइन
काटजू नगर में पाए गए 26 वर्षीय युवक के पॉजीटिव आने के पश्चात कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान इसे क्वॉरेंटाइन किया गया था। रोगी को 31 मई को ही क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है।
परिजनों को भी किया जा रहा है आइसोलेट
पॉजीटिव आने पर रोगी को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। पॉजीटिव रोगी के परिवार को आइसोलेट किया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज में 12 उपचार रत
उल्लेखनीय है कि अब तक? संक्रमित की संख्या 46 हो गई है। टिकट की स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, तीन की मृत्यु हुई है। वहीं 12 मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में उपचार रत है।