प्रदेश के स्कूलों एवं शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में 30 जून तक सभी के लिए अवकाश

🔲 घोषित कार्यक्रम के अनुसार 7 जून तक था अवकाश

हरमुद्दा

भोपाल/रतलाम, 6 जून। मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए 30 जून तक अवकाश घोषित किया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेश में कलेक्टर को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शिक्षण संस्थाएं 30 जून तक के लिए बंद रहेगी।

IMG_20200605_080254

उल्लेखनीय है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1 मई से 7 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। 8 जून से पुनः शिक्षण सत्र शुरू होना था, लेकिन प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब सरकार ने फैसला लिया है कि स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियाँ विभागीय आदेश के अनुसार जारी रखी जा सकेंगी।

IMG-20200606-WA0174

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *