संघ लोक सेवा आयोग : सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को

🔲 मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2021

🔲 ईओ और एओ
भर्ती परीक्षा को बढ़ाया आगे

🔲 संघ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कैलेंडर किया जारी

🔲 आयोग ने सिविल सेवा (मेन) परीक्षा 2019 के इंटरव्यू 20 जुलाई से शुरू करने का फैसला

हरमुद्दा
शनिवार, 6 जून। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। इस संबंध में कैलेंडर जारी कर दिया गया है। वहीं 4 अक्टूबर को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली ईओ और एओ भर्ती परीक्षा को इस साल टाल दिया है।

संघ लोकसेवा आयोग ने भले ही एक दिन पहले स्थगित की गई परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया हो, पर आयोग ने इस परिवर्तन के कारण साल के अंत में होने वाली अपनी एक बड़ी परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यूपीएससी ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारी ईओ और लेखा अधिकारी एओ के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है।

पहले से तय था 4 अक्टूबर की परीक्षा का कार्यक्रम

उल्लेखनीय है कि ईओ और एओ भर्ती परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 4 अक्टूबर 2020 को होना थी। पर इन्हीं तारीखों में आयोग ने अब साल 2020 के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन कराने का फैसला किया है। इसके चलते भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। आयोग के इससे संबंधित नोटिफिकेशन अपने ऑफिशियल पोर्टल पर जारी किया है। इसमें लिखा है कि 4 अक्टूबर 2020 को ईपीएफओ के ईओ/एओ पदों के लिए निर्धारित भर्ती परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित किया गया है। परीक्षा की नई तारीखें बाद में जारी की जाएंगी।

परीक्षा कार्यक्रम का कैलेंडर 

उल्लेखनीय है कि संघ लोक सेवा आयोग ने इस साल होने वाली परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया। आयोग ने इसमें उन परीक्षाओं और इंटरव्यू की नई तारीखें जारी की जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण स्थगित करना पड़ा था। इसके तहत यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 4 अक्टूबर 2020 को होगा, वहीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2021 को किया जाएगा। आयोग ने सिविल सेवा (मेन) परीक्षा 2019 के इंटरव्यू 20 जुलाई से शुरू करने का फैसला किया है। आयोग ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन में कहा कि सिविल सेवा (मेन) परीक्षा 2019 के लिए पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के लिए चयनित उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से सूचना दी जाएगी।

421 खाली पदों पर होनी है भर्ती

ज्ञातव्य है कि यूपीएससी द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के जरिए 421 खाली पदों को भरने हैं। UPSC कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में ईओ व एओ और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। इनमें से 168 रिक्त पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 116 ओबीसी, 62 SC, 42 EWS और 33 पद ST वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *