श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा के केंद्र खुलेंगे सोमवार से

🔲 सुबह 7:00 से रात 8:00 बजे तक होंगे दर्शन, प्रार्थना व इबादत

🔲 नहीं होगा प्रसाद वितरण

🔲 करना होगा नियमों का पालन

हरमुद्दा
रतलाम, 7 जून। घर-घर को अपनी आस्था का केंद्र बना कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचने वाले भक्तों के लिए सोमवार से श्रद्धा के केंद्र के द्वार खुल जाएंगे। श्रद्धालुओं को नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
देशभर में 25 मार्च से लागू लॉक डाउन के बाद से ही श्रद्धा के केंद्र के द्वार आमजन के लिए बंद हो गए थे। आराधना, इबादत, प्रार्थना सब घर पर ही हो रहा था। यहां तक कि शहरवासियों ने गुड़ी पड़वा, भगवान झूलेलाल जयंती, नवरात्रि, श्रीरामनवमी, गुड फ्राइडे, ईद, महावीर जयंती, हनुमान जयंती, शनि जयंती सहित अन्य त्यौहार और उत्सव घर पर ही मनाए हैं।

शिखर दर्शन कर रहे थे अभी

राहत वाला लॉक डाउन शुरू होने के बाद से ही श्रद्धालु अपनी आस्था के केंद्र की ओर जा रहे थे और वहां पर शिखर दर्शन कर रहे थे। ऐसी मान्यता है कि शिखर दर्शन से भी पुण्य फल की प्राप्ति होती है। शिखर दर्शन से भी भक्तों की फिक्र खत्म होती है।

अनलॉक का लाभ

मगर अब अनलॉक के दौरान सोमवार से श्रद्धालुओं के लिए पट खुल जाएंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर अपर कलेक्टर जमुना भिड़े ने आदेश जारी कर बताया कि सभी धार्मिक स्थल सोमवार से भक्तों के लिए खुल जाएंगे। भक्त अपने श्रद्धा केंद्र पर सुबह 7:00 बजे के बाद एवं रात 8:00 बजे के पहले तक जा सकेंगे।

करना होगा नियमों का पालन

अपर कलेक्टर भिड़े ने बताया कि श्रद्धालुओं को नियमों का पालन करना होगा। मास्क लगाना, हैंड सेनीटाइज करना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मंदिर में जाएंगे तो भगवान का आशीष जरूर मिलेगा, लेकिन प्रसाद वितरण नहीं किया जाएगा।

IMG_20200607_200013

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *