गेटवेल अस्पताल निवासी सहित 8 लोग पॉजीटिव, संक्रमित में 11 साल की बालिका भी शामिल
🔲 संक्रमित की संख्या हुई 61
🔲 उपचार रत संक्रमित 25
हरमुद्दा
रतलाम, 8 जून। निजी गेटवेल अस्पताल निवासी सहित आठ लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें बालिका भी शामिल है। संक्रमित की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 25 लोगों का उपचार किया जा रहा है। गेटवेल हॉस्पिटल क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया जाएगा। शेष पॉजीटीव पुराने कंटेनमेंट क्षेत्र के हैं।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि देर रात प्राप्त जानकारी अनुसार 31 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, जिसमे 08 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 23 की रिपोर्ट नेगेटिव है। संक्रमित में एक 11 वर्षीय बालिका लोहार रोड के पूर्व के पॉजीटिव मरीज की निकट कांटेक्ट से हैं। गेटवेल अस्पताल निवासी 1 पॉजीटिव 37 वर्षीय है।
पहले से ही क्वॉरेंटाइन किए गए हैं सभी संक्रमित
पुराने कंटेनमेंट क्षेत्र नयापुरा के 6 संक्रमित आए हैं। 18 वर्ष, 20 वर्ष, 20 वर्ष, 24 वर्ष, 40 वर्ष, 48 वर्ष के हैं। यह सभी नयापुरा के पूर्व के पॉजीटिव मरीज के निकट कांटेक्ट से हैं, जो पूर्व से ही क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। रोगियों का स्वास्थ्य स्थिर है। आगामी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। गेटवेल हॉस्पिटल क्षेत्र में कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया जाएगा। शेष पॉजीटीव पुराने कंटेनमेंट क्षेत्र के हैं।