कोरोना संक्रमित 5 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
🔲 अब तक हुए 85 से संक्रमित
🔲 40 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे
🔲 मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 41 का उपचार
🔲 चार संक्रमित की हुई मौत
हरमुद्दा
रतलाम, 11 जून। कोरोना संक्रमित 5 मरीज आज स्वस्थ होकर घर लौटे। स्वस्थ होने वालों में 3 पुरुष तथा 2 महिलाएं शामिल हैं। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने करतल ध्वनि कर अभिनंदन किया।
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 85 लोग ग्रसित हो चुके हैं। 40 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। 41मरीजों का मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में उपचार किया जा रहा है। वहीं चार लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है।
किया करतल ध्वनि से अभिनंदन
रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल से जब स्वस्थ होकर मरीज बाहर निकले तो मौजूद कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
यह हुए स्वस्थ
संक्रमण के बाद गुरुवार को स्वस्थ होने वाले मरीजों में ग्राम मावता का 27 वर्षीय युवक, लोहार रोड रतलाम का 34 वर्षीय युवक व 62 वर्षीय महिला, दीनदयाल नगर का 27 वर्षीय युवक तथा शेरानीपुरा की 53 वर्षीय महिला सम्मिलित है।
मरीजों का कहना अच्छी हुई देखभाल
मरीजों ने बताया कि हॉस्पिटल में उनकी बेहतर देखभाल की गई। स्टाफ का व्यवहार बेहद मधुर रहा। उचित उपचार तथा अच्छे व्यवहार एवं देखभाल के कारण वे शीघ्र स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं।