कोरोना का प्रभाव : जुलाई में भी शिक्षा व्यवस्था बहाल होना असंभव
🔲 मुख्यमंत्री ने दिए संकेत
🔲 शिक्षा विभाग को केंद्र की गाइडलाइन का इंतजार
हरमुद्दा
भोपाल 14 जून। कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामले के मद्देनजर मध्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की बहाली जुलाई में भी संभव नहीं लग रही है। इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग को केंद्र की गाइड लाइन का इंतजार है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व सहायता समूह से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘कोरोना को देखते हुए अभी हालात ठीक नहीं हैं। ऐसे में बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जा सकता है। वर्तमान में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों में 30 जून तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के साथ शैक्षणिक संस्थाओं में छुटि्टयां घोषित की गई है। प्रदेश का शिक्षा विभाग स्कूलों को लेकर केंद्र की गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है।