मारीच वध नाट्य प्रस्तुति से बच्चों को दिया लालच नहीं करने का संदेश
हरमुद्दा डॉट कॉम
रतलाम। तेजस्वी भारत की बेटी संस्था के तहत चलाए जा रहे बाल संस्कार केन्द्र सीजन 4 में शनिवार को रामरक्षा स्त्रोत का वाचन व श्रीराम भगवान के जीवन पर आधारित नाटिका दिखाई गई।
नाटक के अंर्तगत 14 वर्ष के वनवास के दौरान रावण की बहन शुर्णपंखा की नाक काटने एवं स्वण हिरण पर सीता का मोहित होना व सीता द्वारा लक्ष्मणरेखा पार करने पर रावण द्वारा सीताहरण दर्शाया गया। इस नाटक का मुख्य उद्देश्य सीता द्वारा स्वर्ण हिरण देखकर जो लालच का भाव मन में जागृत हुआ, यह लालच जीवन में नहीं होना चाहिए।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डाॅ. स्मिता शर्मा, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती सुदर्शी वर्मा, श्रीमती साधना तिवारी, श्रीमती सुषमा दवे, श्रीमती सुधा गुप्ता, श्रीमती जयश्री कुलकर्णी, श्रीमती सुशीला बोथरा, श्रीमती सतनाम सलूजा, श्रीमती नीता केलवा, मंगला परमार आदि उपस्थित थीं