कोरोना वायरस रिपोर्ट : रतलाम और जावरा के 7 लोग हुए संक्रमित
🔲 संक्रमण की संख्या हुई 118
🔲 77 स्वस्थ होकर लौट गए घर
🔲 36 का चल रहा है मेडिकल कॉलेज में उपचार
हरमुद्दा
रतलाम, 16 जून। कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार रात को रतलाम एवं जावरा के 7 लोग संक्रमित हुए हैं। सभी का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के अनुसार जावरा के 1 तथा रतलाम के 6 पॉजीटिव आए हैं। संक्रमित के परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है, वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
लगातार चल रहा संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला
1 जून से होगा अनलॉक के बाद 16 दिन संक्रमित होने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। 31 मई तक 37 लोग संक्रमित थे। 31 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए थे और 5 लोग उपचार रत थे। संक्रमण से केवल एक की मौत हुई थी। 16 दिन जिले में 81 संक्रमित बढ़ गए हैं वहीं चार की मौत हुई है।
अब तक 118 संक्रमित
अब तक 118 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 77 तक लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। वहीं पांच लोग संक्रमण से लड़ते हुए अपनी जान गवा बैठे हैं। 36 लोगों का उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है।