सेप्टिक टैंक से मिली लाश, मामला जिला चिकित्सालय का
🔲 लाश पर मिले ठंड से बचाव के कपड़े
🔲 शिनाख्त संभव नहीं लाश की
हरमुद्दा
रतलाम, 20 जून। अब तक कोरोनावायरस संक्रमित मिल रहे थे। गुरुवार की रात घर से लाश मिली। शनिवार की दोपहर में जिला अस्पताल के सेप्टिक टैंक से एक व्यक्ति की लाश मिली है। लाश पर ठंड से बचाव के कपड़े मिले हैं। लाश किसकी है, इसकी शिनाख्त संभव नहीं है डीएनए टेस्ट सही कुछ पता चल पाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सालय के प्रसूती वार्ड के पिछले हिस्से में बने एक सेप्टिक टैैंक की शनिवार को सफाई की जा रही थी। सफाई के दौरान सेप्टिक टैैंक में एक व्यक्ति की लाश नजर आई। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
डीएनए की मदद से शिनाख्त होना संभव
जानकारी के अनुसार मृतक ने ठंड से बचाव के कपड़े पहन रखे हैं। संभवत तया व्यक्ति ठंड के दिनों से टैंक में हो। कयास लगाए जा रहे हैं कि काफी समय से लाश टैंक में होने के कारण बुरी तरह सड़ चुकी है। इसलिए शिनाख्त होना असंभव लग रहा है। शिनाख्त के लिए डीएनए की मदद ली जाएगी।