अधिकारी कर्मचारी का किया स्वास्थ्य परीक्षण

🔲 मॉडल स्कूल में किया काढ़े का वितरण

हरमुद्दा
रतलाम, 20 जून। कोरोना महामारी में सेवाएं दे रहे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की थर्मल स्किनिग और पल्स ऑक्सीमीटर से ओक्सीजन सेचुरेशन जांच की गई। इसी के अंतर्गत जावरा एसडीएम राहुल घोटे और सी एम ओ जावरा को भी काढ़े एवं आर्सेनिक एल्बम दी गई ।

यह जानकारी अनिल मेहता प्रभारी शासकीय आयुष औषधालय हतनारा ने देते हुए बताया की आयुष विभाग रतलाम द्वारा जावरा बीएमओ डॉ. दीपक पालड़िया के मार्गदर्शन में कोरोना बीमारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक ओषधि त्रिकटु चूर्ण (काढ़े ) एवं होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एलबम 30 का वितरण किया गया।

IMG_20200605_080254

 

इन्होंने दी सेवाएं

इस दौरान डॉ. अंकित विजियावत,डॉ. विजय पाटीदार, शिवराज सिंह तोमर, अनीता व्यास, भेरूलाल हाड़ा, धापू मालवीय और स्वास्थ्य विभाग जावरा से अनूप जोशी, हेमंत पंडियार ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *