कोरोना वायरस : रविवार को आए 3 संक्रमित
🔲 संक्रमित की संख्या हुई 137
🔲 108 स्वस्थ होकर घर लौटे
🔲 23 का चल रहा है मेडिकल कॉलेज में उपचार
हरमुद्दा
रतलाम, 21 जून। रविवार शाम को भी संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार रात को 3 रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। संक्रमित का उपचार मेडिकल कॉलेज का आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।
जनसंपर्क कार्यालय की पीआरओ शकील खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से सैंपल की रिपोर्ट मिली है जिसमें 3 पॉजीटिव आए हैं। रविवार को तीन लोग पॉजीटिव आए है। एक शीतला माता गली, एक लक्ष्मणपुरा तथा एक जवाहर नगर का निवासी है। दो पूर्व के पॉजीटिव के निकट कांटेक्ट के हैं, वही एक फीवर क्लीनिक से आया है।
23 लोगों का उपचार आइसोलेशन वार्ड में
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 137 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं। 23 मरीजों का उपचार मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। 108 संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं। रविवार को 14 मरीजों में से 13 को डिस्चार्ज किया गया। वहीं एक को संभवतया सोमवार को डिस्चार्ज किया जाएगा। कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 6 लोग अपनी जान गवा बैठे हैं।
नए कंटेनमेंट क्षेत्र में जिम्मेदार
शहर एसडीएम लक्ष्मी गामड़ और तहसीलदार गोपाल सोनी ने नए कंटेनमेंट क्षेत्र की तैयारी कर निर्देश निर्देश दिए।