पांच दिन बाद मुखर हुए मेघा, ताल व रतलाम पर बरसे
🔲 अब तक 135.9 मिमी बारिश दर्ज
🔲 गत वर्ष से 69.5 मिमी बारिश अधिक
हरमुद्दा
रतलाम, 23 जून। पांच दिन बाद सोमवार को मेघा मुखर हुए। जिले के ताल और रतलाम में बरसे। मानसून सत्र में अब तक 135.9 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। जो कि गत वर्ष की तुलना में 69.5 मिमी बारिश अधिक है।
स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार सुबह 8:00 बजे तक बीते 24 घंटों में जिले में औसत 2 मिमी बारिश दर्ज हुई है। ताल में 13 मिमी तथा रतलाम में 3 मिमी बारिश हुई है। अब तक जिले में जिले में 135.9 मिमी बारिश दर्ज हो गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 66.4 मिमी बारिश दर्ज हुई थी।
सर्वाधिक बारिश जावरा में
वर्तमान मानसून सत्र में सर्वाधिक 206 मिमी बारिश जावरा में दर्ज की गई है, वहीं सबसे कम पिपलौदा में 76 मिमी बारिश दर्ज हुई है। आलोट में 94 मिमी, ताल में 122.2 मिमी, बाजना में 121 मिमी, रतलाम में 150 मिमी, रावटी में 186.4 मिमी, सैलाना में 132 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
गत वर्ष सर्वाधिक बारिश सैलाना में हुई थी दर्ज
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इस अवधि तक सैलाना में 106 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। वही सबसे कम आलोट में 38 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। ताल में 47.2 मिमी, बाजना में 45 मिमी, रावटी में 34.2 मिमी, पिपलौदा में 89 मिमी, रतलाम में 85.8 मिमी तथा जावरा में 86 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। गत वर्ष की तुलना में पिपलोदा में 13 मिमी बारिश कम हुई है। औसत बारिश 66.4 मिमी दर्ज हुई थी।