जिम्नेशियम शुरू करने की अनुमति प्रदान करें मुख्यमंत्री

🔲 शॉापिंग मॉल, मदिरालय और धार्मिक स्थल खुल सकते हैं तो जिम्नेशियम क्यों नहीं

🔲 मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन बॉडी बिल्डर एसोसिएशन ने

हरमुद्दा
रतलाम, 23 जून। जिम्नेशियम का व्यवसाय लॉकडाउन के कारण प्रभावित हो रहा है। सैकड़ों ट्रेनर तथा खिलाड़ी बेरोजगार हो गए हैं। सरकार से निवेदन है कि जिम्नेशियम आरंभ करने की अनुमति प्रदान करें। इन युवाओं को रोजगार से वंचित ना करें ।

इस आशय की मांग का ज्ञापन बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष फैयाज मंसूरी सहित अन्य ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन को सौंपा।

व्यायामशाला पर लगी रोक हटाएं

एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मंसूरी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कोरोना महामारी के बाद पूरे देश में करीबन 60 दिवस के लॉकडाउन लागू होने के पश्चात लगभग सभी शहरों में बड़े-छोटे माल, शराब की दुकानें, धार्मिक स्थल जहां भीड़ भाड़ अधिक रहती है लगभग पूरी तरह से खुल चुके हैं, परन्तु आश्चर्य की बात है कि अभी तक जिम्नेशियम एवं अखाड़ा व्यायामशाला पर रोक लगी हुई है।

साधक खिलाड़ियों पर बुरा असर

बॉडी बिल्डिंग के राष्ट्रीय निर्णायक दिनेश शर्मा ने बताया कि जिम व्यवसाय पर तथा शरीर साधक खिलाडिय़ों पर काफी बुरा असर पड़ा हुआ है। जहां एक और खिलाड़ी अपना वर्कआउट नहीं कर पा रहे हैं, वही जिम संचालक हाल का भाड़ा, बिजली बिल, और बैंकों की किश्तें नहीं भर पा रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें पेनेल्टी का अतिरिक्त बोझ झेलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

यह थे मौजूद

IMG_20200623_175306

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष फैयाज मंसूरी, संरक्षक निमिष व्यास, उपाध्यक्ष विनोद यादव, महेश व्यास, सचिव कुलदीप त्रिवेदी, बीके जोशी असलम खान, रिफाकत शेरानी कुलदीप पटवान, ललित गोयल, कमलेश पालीवाल, सुनील जैन, अकरम शाह, अमित सिंह, यूनुस खान सहित अनेकों खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *