लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए 20 रणबांकुरों की स्मृति में छायादार पौधे रोपित कर लगाए ट्रीगार्ड

🔲 थाना प्रभारी ने अनुकरणीय पहल बताया

हरमुद्दा
रतलाम, 24 जून। देश के लिए अपने घर, परिवार, रिश्तेदार, दोस्त आदि को छोड़कर सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाने वाले जांबाज सैनिकों के साहस की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही होगी। जहां स्वार्थ होता हैं वहां व्यक्ति सामाजिक कार्य आदि के लिए दान देने में अग्रणी रहता हैं। किंतु जहां तनिक भी स्वार्थ न हो, रग रग में परोपकार पल्लवित होता हो, वहां वह कार्य सभी के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी बन जाता हैं।

ऐसा ही एक कार्य देश के जांबाजों स्मृति में किया गया। जिसने लोगों के ह्रदय स्थल पर स्थान बनाया हैं। पिछले दिनों 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए 20 रणबांकुरों का साहस एवं देश के प्रति समर्पण देखते ही बनता था। उनकी चिरस्थायी स्मृति में यहां औद्योगिक क्षेत्र महिला पुलिस थाने पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि औद्योगिक क्षेत्र महिला थाना प्रभारी पिंक आकाश थी।

IMG_20200605_080254

किया स्वागत अतिथि का

जैन श्रीसंघ अलकापुरी के उपाध्यक्ष प्रकाशचंद्र नांदेचा एवं समाजसेवी पुखराज चंडालिया ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विशेष अतिथि के रूप में जैन श्रीसंघ अलकापुरी के संरक्षक जयंत बोहरा, अध्यक्ष हंसराज चौपड़ा, उपाध्यक्ष हिम्मत गेलड़ा, साधुमार्गी संघ के कनकमल बोथरा, धर्मनिष्ठ राजेश जैन, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पुरोहित उपस्थित थे।

7 गहरे छायादार पौधों का किया रोपण

देश के लिए शहीद हुए 20 जांबाजों का समारोह के दौरान स्मरण किया गया। उनकी स्मृति चिरस्थायी रूप में कायम रहे इसके लिए महिला थाना परिसर में 7 गहरे छायादार पौधों का रोपण मुख्य अतिथि के हाथों करवाया गया। पौधे रोपित करने के बाद उनकी सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत ट्रीगार्ड लगाए गए।

देख-रेख का लिया संकल्प

इस मौके पर जैन श्रीसंघ अलकापुरी के उपाध्यक्ष प्रकाशचंद्र नांदेचा एवं समाजसेवी पुखराज चंडालिया ने रोपित पौधों की देखरेख करने का भी संकल्प लिया।

जाबाजो की स्मृति में पौधारोपण अनूठी मिसाल

थाना प्रभारी पिंक आकाश ने इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते एवं अनुकरणीय पहल बताते हुए कहा कि सामान्यतः कोई भी खुशी, जन्मदिन, पुण्यतिथि आदि प्रसंग पर व्यक्ति पौधारोपण जैसे कार्य करते हैं, लेकिन देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों की स्मृति में पौधा रोपण का कार्य करके अनूठी मिसाल कायम की हैं। जो साधुवाद योग्य हैं।

गरीबों की सेवा करने पर किया सम्मान

गौरतलब हैं कि लॉकडाउन के दौरान भी समाजसेवी नांदेचा ने एक ग्रुप के माध्यम से गरीब तबके के लोगों को भोजन के पैकेट वितरित करवाने में अपना सराहनीय योगदान एवं सेवाएं दी थी। जिसकी चहूंओर प्रशंसा की गई। इसके लिए वीआईपी एंड अलकापुरी ग्रुप ने प्रकाशचंद्र नांदेचा एवं साथियों को ‘कोरोना के कर्मवीर योद्धा’ के सम्मान से सम्मानित किया था। तीन और मुख्य स्थानों पर पौधे रोपण का लक्ष्य रखा हैं। नांदेचा ने बताया कि छायादार पौधे लगाने का मुख्य उद्देश्य यह कि एक तो ये पर्यावरण को शुद्ध करेंगे वहीं दूसरी ओर जब भी कोई इनकी छांव में बैठेगा तो सुकून महसूस करने के साथ जांबाजों रणबांकुरों की यादें बनी रहेगी।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र दरड़ा, नितिन संघवी, मितेश जैन, सचिन तिवारी, पलक धुत, आर्या चंडालिया, आकाश कटारिया, वैभव पितलिया, औद्योगिक क्षेत्र महिला थाना से नीतू व्यास, सोना, कैलाशी, शाहिद क़ुरैशी, महेंद्र आर, जितेंद्र भाई, प्रतिभा परिहार आदि मॉस्क लगाए उपस्थित थे। उपस्थितजन को प्रकाश नांदेचा ने शीतलता प्रदान करने वाला केसरयुक्त गुलकन का ज्यूस पिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *