वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सभी नियमित गाड़ियाँ 12 अगस्त तक निरस्त -

सभी नियमित गाड़ियाँ 12 अगस्त तक निरस्त

🔲 30 जून तक निरस्त सभी गाड़ियों की धनवापसी जारी

🔲 मेल एवं एक्सप्रेस गाड़ियों का रहेगा संचालन

हरमुद्दा
रतलाम, 25 जून। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली सभी नियमित यात्री गाड़ियाँ 12 अगस्त तक निरस्त रहेगी। मेल एवं एक्सप्रेस यात्री गाड़ियों का संचालन होता रहेगा।

मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पूर्व में 30 जून तक सभी गाड़ियों का परिचालन निरस्त किया गया था, जिसकी पूर्ण धनवापसी यात्रियों को की जा रही है। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए रेलवे बोर्ड से प्राप्त निर्देशानुसार पुनः 01 जुलाई से 12 अगस्त तक सभी नियमित गाड़ियों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है। यात्रियों को इसका पूरा रिफंड दिया जाएगा।
वर्तमान में परिचालित की जा रही सभी स्पेशल मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *