वसूली का तरीका : सहकारी संस्थाओं में करोडों का गबन व धोखाधड़ी करने वालों की संपत्ति होगी नीलाम

🔲 धोखाधड़ी और गबन करने वालों के खिलाफ करें एफआईआर : कलेक्टर

🔲 कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर जिम्मेदारों के प्रति कलेक्टर ने नाराजगी जताई

हरमुद्दा
रतलाम, 27 जून। जिले की सरकारी संस्थाओं में गबन, धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध वसूली का नया तरीका अपनाया जाएगा। जिन्होंने भी गबन किया है, उनसे वसूली के लिए उनकी संपत्तियों की नीलामी की जाएगी। इसके साथ ही एफआईआर की जाएगी।

तीखे तेवर की यह मंशा कलेक्टर रुचिका चौहान ने शनिवार को समीक्षा बैठक में जाहिर की। शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जीएम सीसीबी आलोक जैन, डीआरसीएस परमानंद गोडरिया तथा संबंधित संस्थाओं के कर्मचारी उपस्थित थे।

सख्त लहजे में कहा कार्यप्रणाली में लाएं सुधार

कलेक्टर ने विभिन्न सहकारी संस्थाओं में गबन, धोखाधड़ी के प्रकरण निराकरण वसूली एफआईआर में ढिलाई बरतने पर जीएम सीसीबी श्री जैन और डीआरसीएस श्री गोडरिया के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यप्रणाली में सुधार और तेजी लाने के लिए के लिए सख्ती से निर्देशित किया।

यहां पर होना है वसूली

बैठक में कलेक्टर द्वारा सहकारी संस्था बरगढ़ में संबंधित के विरुद्ध वसूली सहकारी संस्था पिपलोदा में संबंधित के विरुद्ध एफआईआर, माऊखेड़ी संस्था में संबंधित से 21 दिन में राशि वसूली करने, चिकलाना संस्था में राशि वसूली करने, कसारी में 21 दिन में राशि वसूली करने, भोजाखेड़ी संस्था में संबंधित की संपत्ति नीलाम करने, बाजना में संबंधित से राशि वसूली के लिए संपत्ति नीलाम करने, सुखेड़ा में संबंधित आरोपी के विरुद्ध एफआईआर करवाने के लिए निर्देशित किया।

एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए निर्देशित किया एसपी ने

मौजूद पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने संबंधित थाना प्रभारियों को दूरभाष पर एफआईआर के लिए निर्देशित किया। बताया गया कि भोजाखेड़ी में लगभग 44 लाख रुपए का गबन है, इसमें 9 लाख के आसपास वसूली की जा चुकी है परंतु शेष राशि के लिए वसूली की जाना है। इसी प्रकार सुखेड़ा में 1 करोड़ 46 लाख रुपए का गबन प्रकरण है।

कस्टम हायरिंग सेंटर के मुद्दे पर भी कलेक्टर हुई नाराज

कलेक्टर द्वारा सहकारी संस्थाओं द्वारा संचालित कस्टम हायरिंग सेंटर की भी समीक्षा की गई। जिले के आलोट जावरा तथा पिपलोदा विपणन संस्थाओं में संचालित कस्टम हायरिंग सेंटर अत्यल्प प्रगति पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। संबंधित संस्था प्रबंधकों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। यहां कलेक्टर ने जीएम सीसीबी श्री जैन तथा डीआरसीएस श्री गोडरिया के प्रति भी कड़े शब्दों में नाराजगी व्यक्त की और कस्टम हायरिंग केंद्रों की सही ढंग से मानिटरिंग करने के निर्देश दिए।

प्रगति के ठोस प्रयास नहीं

कलेक्टर ने इस बात पर सख्त नाराजगी और असंतोष व्यक्त किया कि डीआरसीएस द्वारा कस्टम हायरिंग सेंटर की प्रगति के संबंध में कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *