ऑनलाइन देख सकते ट्रेन में उपलब्ध खाली बर्थों की जानकारी
दिल्ली। अब भारतीय रेल के यात्रियों के लिये ट्रेन चार्ट और खाली बर्थों की जानकारी देने वाली नयी सुविधा शुरू की गयी है। योजना के अनुसार यात्री चार्ट तैयार होने के बाद ट्रेन में उपलब्ध खाली बर्थों की जानकारी ऑनलाइन देख सकतेहैं।
यात्री आरक्षण चार्ट के आधार पर ट्रेन में उपलब्ध खाली बर्थों की जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इससे यात्रियों को चार्ट तैयार होने के बाद उपलब्ध सीट के बारे में जानकारी मिलेगी। खाली बर्थ की जानकारी का उपयोग यात्री ऑनलाइन या टीटीई से टिकट बुकिंग के लिए कर सकेंगे।