कच्छ के पास समुद्री सीमा में पाकिस्तान की हलचल
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने गुजरात में भी अपनी हरकतें तेज कर दी हैं। पाकिस्तान ने कच्छ के पास समुद्री सीमा पर हथियार-आर्मी को डिप्लोय करना प्रारंभ कर दिया है। पाकिस्तानी सेना ने अपने मछुआरों को भी समुद्री इलाके में जाने पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान की ओर से कुछ मूवमेंट भी देखने को मिल रहा हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने डॉल्फिन कमांडो को भी स्टैंड बाय पर रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। इससे पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। भारी गोलाबारी करके नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।