अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई में 3 जेसीबी, 11 ट्रैक्टर-ट्राली जप्त, 12 आरोपी गिरफ्तार
हरमुद्दा
रतलाम 09 जुलाई। जिले में अवैध उत्खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को आलोट एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी द्वारा एसडीओपी, खनिज निरीक्षक एवं पुलिस व राजस्व टीम के साथ थाना बरखेड़ाकला के ग्राम मिठनगढ़ में शिप्रा नदी पर अवैध खनन के विरुद्ध दबिश दी, जिस मौके पर खनन करते हुए 3 जेसीबी, 11 ट्रैक्टर ट्राली, 4 पानी के पंप जप्त किए गए। 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना बरखेड़ाकला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर टीम द्वारा की गई कार्रवाई में पौने 2 करोड रुपए की सामग्री जप्त की गई है। इनमें 1 करोड़ 20 लाख रुपए की तीन जेसीबी मशीन, करीब 55 लाख रुपए के 11 ट्रैक्टर मय ट्राली, करीब 50 हजार रुपए चार पानी के इंजन एवं अन्य सामग्री सम्मिलित है।
कार्रवाई की टीम में यह थे शामिल
टीम में तहसीलदार कैलाश डामर, खनिज निरीक्षक देवेंद्र, थाना प्रभारी आलोट अशोक निनामा, थाना प्रभारी बरखेड़ाकला विजय सनस, उपनिरीक्षक विजय बामणिया, हरिसिंह बडेरा, उदयभान राय, प्रधान आरक्षक शिवजी यादव, गोवर्धन सोलंकी, अभिषेक पाल, आरक्षक बाबूलाल मालवीय, विजेश पाटीदार, कुलदीपसिंह भाटी, श्री राहुल पाटीदार, दीपक माली, श्री राजमल कुमावत, महेश सेन, कमलसिंह, अभिनंदनसिंह, तरुण आर. मनोज, शिवसिंह दांगी, सैनिक नेपालसिंह, वीरेंद्रसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।