पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में

नई दिल्ली। भारतपाकिस्तान में चल रहे टकराव के बीच गुरुवार शाम 7 बजे थलसेना, वायुसेना और नौसेना द्वारा साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। तीनों सेनाओं के चीफ ने मीडिया को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया गया ।

सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के नापाक इरादों का खुलासा किया और एफ 16 विमान गिराने के दिखाए सबूत। साथ ही बताया कि भारतीय वायुसेना के मिग 21 ने पाकिस्तान के एफ 16 को मार गिराया। एफ 16 के अवशेष भारतीय इलाके में मिले।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की हम पता लगा सकते हैं कि कौन सा जहाज हमारी तरफ आ रहा है। इसलिए हम कह सकते हैं कि एफ 16 इस हमले में शामिल था। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट में देखेंगे की कुछ इंजन के हिस्से हैं, वे मिग 21 के नहीं हैं। इसे देखकर कहा जा सकता है कि एफ 16 का इस्तेमाल हुआ है। हम विंग कमांडर अभिनंदन को जल्द से जल्द देखना चाहते हैं।

आपको बता दें तीनों ही सेनाओं के अध्यक्ष आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले थे, जिसमें उन्होंने रक्षा मंत्री को सीमा के ताजा हालात की जानकारी दी थी। तीनों सेनाओं के चीफ से बैठक के बाद रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बयान दिया- हमारा मानना है कि पाकिस्तान की एयरफोर्स ने हमारी सीमा में घुसकर हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया था। हमारा मानना है कि पाकिस्तानी आर्मी ने हमारे पायलट के साथ गलत व्यवहार कर जेनेवा संधि का उल्लंघन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *